Our Successfull Student

हमारा नज़रिया

सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिये एक बेहतर माहौल निर्मित करने के लिये ‘ASCOLTA IAS’ ने तीन मूलभूत पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया है: बेहतर कक्षा कार्यक्रम, उत्कृष्ट अध्ययन-सामग्री और श्रेष्ठ प्रबंधन।

हमारा उद्देश्य

ASCOLTA IAS ’ की स्थापना का मूल उद्देश्य ‘सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिये एक बेहतर परिवेश उपलब्ध कराना’ है। ‘संस्था ’ का उद्देश्य इन सेवाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपने कक्षा कार्यक्रम, अध्ययन-सामग्री और जाँच परीक्षाओं के माध्यम से परीक्षा के लिये सर्वश्रेष्ठ रूप से तैयार करना है ताकि समर्पित भाव से तैयारी करने वाला कोई भी उम्मीदवार सिविल सेवक बनने के अपने सपने को साकार कर सके।

कक्षा कार्यक्रम

कक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत अध्यापक और क्लासरूम व्यवस्था शामिल हैं। ASCOLTA IAS’ के सभी अध्यापक अपने-अपने विषय के विशेषज्ञ एवं प्रतिष्ठित शिक्षक हैं। सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर चुके या तैयारी में संलग्न अभ्यर्थियों के बीच सभी अध्यापकों को अध्यापन एवं विश्वसनीयता के पर्याय के रूप में पहचाना जाता है। संस्थान के सभी शिक्षक विगत काई वर्ष से सिविल सेवा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं, और आज अपने-अपने विषय में अध्यापन के लिये अभ्यर्थियों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय एवं भरोसेमंद हैं।

अध्यापन शैली

एक सामान्य शिक्षक और उत्कृष्ट अध्यापक के बीच मूल अंतर अध्यापन शैली का होता है। किसी भी विषय की कक्षा की शुरुआत में, सर्वप्रथम सामान्य बोल-चाल के लहज़े में विद्यार्थियों को उस विषय का सामान्य परिचय कराया जाता है। फिर, एक बार जब विद्यार्थी उस विषय के साथ अपना मानसिक सामंजस्य स्थापित कर लेते हैं तब उस विषय का अध्यायवार ढंग से अध्यापन शुरू होता है। किसी भी अध्याय की कक्षा से एक दिन पहले उससे संबंधित अध्ययन-सामग्री/नोट्स विद्यार्थियों में वितरित कर दिया जाता है, ताकि कक्षा शुरू होने से पहले विद्यार्थी अपने स्तर पर उसकी सामान्य समझ विकसित कर सकें। प्रत्येक कक्षा की शुरुआत में सवर्प्रथम अध्यापक सम्बंधित टॉपिक के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से समझाते हुए विभिन्न आयामों का विश्लेषण करते हैं। विद्यार्थियों को कोई भी टॉपिक सर्वश्रेष्ठ तरीके से समझ आ सके इसके लिये किसी भी टॉपिक से सम्बंधित वीडियो, स्लाइड्स तथा फिल्मों को दिखाकर विद्यार्थियों को सम्बंधित विषय की घटनाओं, अवधारणाओं और सिद्धांतों को व्यावहारिक रूप से समझाया जा सके।

Meet Our Best Teachers

Mr. RK Chaturvedi

Chief Mentor & Director

विगत कई वर्षो से सिविल सेवा अभ्यर्थियों के बीच वैकल्पिक विषय इतिहास और सामान्य अध्ययन के पाठ्यक्रम में सम्मिलित इतिहास के विभिन्न खंडों के अध्यापन के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय एवं भरोसेमंद नाम है- श्री आर के चतुर्वेदी । तथ्यों की अधिकता की वजह से विशेषकर गैर- मानविकी पृष्ठभूमि वाले अभ्यर्थियों के लिये वैकल्पिक विषय और सामान्य अध्ययन के एक खंड के रूप में इतिहास प्रायः उपेक्षित एवं अरुचिकर विषय रहा है। परंतु इतिहास के प्रति अरुचि रखने वाला कोई विद्यार्थी यदि श्री आर के चतुर्वेदी का दो कक्षाएँ भी कर ले तो इस बात पर पूर्ण विश्वास है कि इतिहास के प्रति उसकी अरुचि संबंधी सभी धारणाएँ निर्मूल साबित हो जाएंगी। इतिहास विषय के लिये सिविल सेवा परीक्षार्थियों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय एवं विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में स्थापित श्री आर के चतुर्वेदी , विगत एक दशक से सिविल सेवा अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। अपनी सहज अध्यापन शैली के माध्यम से श्री आर के चतुर्वेदी, इतिहास और कला-संस्कृति जैसे जटिल प्रकृति वाले विषयों को भी विद्यार्थियों के लिये अत्यंत सहज बना देते हैं। वर्तमान में वह पटना स्थित ASCOLTA IAS के प्रबंध निदेशक हैं।